जनहितकारी योजना को हितग्राही तक ले जाने के लिए आपका प्रयास जरूरी : सीईओ

बैकुंठपुर । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित जनहितकारी योजनाओं की प्रगति के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक ली। आदर्श आचरण संहिता के समाप्त होने के पश्चात जिला पंचायत के मंथन कक्ष में आयोजित इस बैठक में डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने ग्राम पंचायत वार हितग्राहियों को मिलने […]

बैकुंठपुर । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित जनहितकारी योजनाओं की प्रगति के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक ली। आदर्श आचरण संहिता के समाप्त होने के पश्चात जिला पंचायत के मंथन कक्ष में आयोजित इस बैठक में डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने ग्राम पंचायत वार हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी लेते हुए संबंधित को दिशा निर्देश प्रदान किए।

बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव, जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी सहित उपस्थित टीम को सफल निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने पर बधाई देते हुए सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनहितकारी योजनाओं का लाभ हितग्राही तक समय पर पहुंच सके इसके लिए सभी ग्राम पंचायत सचिवों को सतत प्रयास करना होगा। योजनाओं के अंतर्गत सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि अब सभी ग्राम पंचायत सचिवों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति पर ध्यान केंद्रित करना होगा। जिनके आवास अधूरे हैं ऐसे समस्त हितग्राहियों से जाकर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें और उन्हें आवास बनाने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएं। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि शासन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सबसे पहले उन्होंने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभी ग्राम पंचायतों में आवास योजना के प्रगति पर ग्रामवार समीक्षा की। जिन ग्राम पंचायतों में तेजी से प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं उन ग्राम पंचायत सचिव को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्होंने कम प्रगति वाले ग्राम पंचायत सचिवों को समय सीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

Korba Hospital Ad

जिला पंचायत के मंथन कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान पीपीटी के माध्यम से ग्राम पंचायत वार लक्ष्य और प्रगति के आंकड़े प्रस्तुत किए गए और प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवास योजना के प्रगति का आंकलन किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिन हितग्राहियों ने लंबे समय से अनुदान राशि मिलने के बाद भी पक्के मकान बनाने का काम प्रारम्भ नही किया है उनपर तत्काल राशि वसूली के लिए प्रकरण दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चार ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जनपद पंचायत सोनहत में आवास योजना के प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ति के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उन्होने पंद्रहवें वित्त की जल और स्वच्छता हेतु निर्धारित राशि को उचित कार्ययोजना बनाकर खर्च करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ भारत मिषन के तहत ग्राम पंचायतों में नाडेप निर्माण के साथ अन्य स्वीकृत संरचनाओं को समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिए। विभागीय योजनाओं के क्रम में जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत आगामी समय के लिए सेल्फ आफ प्रोजेक्ट में अकुषल श्रम के लिए पर्याप्त रोजगारमूलक कार्य स्वीकृत कराकर ग्राम पंचायतों में रखने के निर्देष दिए। लंबित आंगनबाड़ी और एसआरएलएम सेंटर के निर्माण कार्यों को जून माह में पूरा करने के निर्देष दिए। इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, सहायक परियोजना अधिकारी, सभी योजनाओं के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित रहे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News