Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सब्जियों से भरी पिकअप पलटी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान…

जगदलपुर । जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के कुसमी गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। इस घटना के तुरंत बाद पिकअप में आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर जा पहुंची।  पिकअप में लदे सामान को निकालने का काम शुरू कर दिया गया।

बकावंड थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे ओडिशा से जगदलपुर सब्जी लेकर एक पिकअप निकली थी। करीब 11.30 बजे के लगभग पिकअप कुसमी के मोड़ के पास पहुंची, तभी अचानक ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद पिकअप मोड़ पर पलट गई। इस घटना के बाद ड्राइवर किसी तरह से बाहर आ गया, लेकिन अचानक से गाड़ी में आग लग गई। वहीं, आसपास से गुजरने वाले लोगों के साथ ही बकावंड पुलिस मौके पर पहुंची।

Popular Articles