Tuesday, May 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत

महोबा । यूपी के महोबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चरवाहों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही 10 मवेशियों की भी जान चली गई। हादसे के बाद मृतक लोगों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि आकाशीय बिजली से हमीरपुर और महोबा जिलों मे कुल पांच लोगों की मौत हुई है। जनपद के अलग-अलग तीन स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। गुढ़ा गांव निवासी 60 वर्षीय सुखलाल अहिरवार रोजाना की तरह अपने दो अन्य साथी 58 वर्षीय हरिकिशन कुशवाहा और 30 वर्षीय संतराम राजपूत के साथ गांव के बाहर खेतों में मवेशी चरा रहे थे। तभी अचानक मौसम बदल गया और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आसमान से तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी और उसकी चपेट में तीनों आ गए।

Popular Articles