Wednesday, May 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Big Breaking: पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही, प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित…



हरदोई I
जिले में पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर में हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी ने पाली के प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर निवासी अमन राजपूत के घर पर शनिवार रात गांव के ही कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। अमन की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि उसके माता-पिता ,गर्भवती बहन और बहनोई को भी घायल कर दिया था।
पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शाम को चार आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी,जिनमें दो पुलिस की गोली से घायल हो गए थे। देर रात एस पी केसी गोस्वामी ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर पाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय को निलंबित कर दिया है । पाली थाने में तैनात सिपाही जयपाल,विनोद कुमार और विनय कुमार को भी निलंबित किया गया है।

Popular Articles