Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

निगम की खुली पोल, घरों में घुसा पानी, लोग परेशान

  • बारिश से वार्ड नंबर 12 चिमनी भट्टा का हाल बेहाल
  • कोरबा।
  • पहली ही बारिश ने नगर निगम की तैयारी की पोल खोलकर रख दी, दरअसल हर साल की तरह वार्ड न.12 चिमनी भट्टा फिर जलमग्न हो गईं और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशायी हो गए। नालियों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी लोगो के घरों तक पहुंच गई।घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं बारिश में जलभराव की समस्या वार्ड नंबर 12 चिमनी भट्टा के लिए नासूर बन गई है। सालों पुरानी इस समस्या का समाधान न कोई सरकार निकाल पाई और न ही नगर निगम। सोमवार रात को हुई बारिश में यह बात एक बार फिर साबित हुई। दर्जनों घरों में बरसाती पानी घरों में घुसा। पहले ही बारिश में जिस तरह से जलभराव हुआ है उसने साबित कर दिया कि निगम की तैयारियां अब तक भी दुरुस्त नहीं हो पाई है।

Popular Articles