Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दिवंगत ग्राम पंचायत सचिव के पुत्र को एक माह के भीतर मिली अनुकंपा नियुक्ति

गरियाबंद । जिला प्रशासन की विशेष पहल से दिवंगत ग्राम पंचायत सचिव के पुत्र को एक माह के भीतर ही अनुकंपा नियुक्ति मिल गई है। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत सचिव अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण का त्वरित निराकरण किया गया। इसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत सचिव कंवल सिंह यादव के आकस्मिक निधन के फलस्वरूप उनके पुत्र को एक माह के भीतर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया गया है। कंवल सिंह यादव, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे, जिनका 22 अप्रैल 2024 को आकस्मिक निधन होने के कारण उनके परिवार के आश्रित सदस्यों से अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया था। 15 मई 2024 को उनके पुत्र चुरेन्द्र सिंह यादव द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत गरियाबंद में आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे पदमिनी हरदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्राप्त आवेदन में त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 माह के भीतर ही आवेदन के परीक्षण उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव द्वारा 14 जून 2024 को दिवंगत सचिव के आश्रित पुत्र चुरेन्द्र कुमार यादव को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु आदेश जारी करते हुए जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत मरौदा (प्रशासनिक) में पदस्थ किया गया है।

Popular Articles