Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

CG में मुठभेड़ : 8 नक्सली ढेर, 1 जवान जख्मी…

नारायणपुर । जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं एक जवान घायल हो गया है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। मुठभेड़ अब भी जारी है।मिली जानकारी के अनुसार, चार जिलों की पुलिस अबूझमाड़ में ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53 वीं वाहिनी बल शामिल हैं। कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक इस मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं। वहीं एक जवान घायल हो गया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Popular Articles