Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING: तीन मंजिला मकान गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन मंजिला इमारत गिरने के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया कि मृतकों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा, शनिवार को मेरठ की जाकिर कॉलोनी में अचानक तीन मंजिला इमारत ढह गया था। इसके बाद मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू किया गया। शनिवार से अब तक 10 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त मकान में 15 लोग मौजूद थे, जिनमें से तीन लोगों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाला गया था, लेकिन 12 लोग मलबे में फंस गए। डीएम ने बताया कि मलबे में फंसे 12 लोगों में से एक पुरुष समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि बचाए गए मवेशियों और मरने वालों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का बचाव अभियान जारी है, जो मलबा हटाने तक चलता रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम करीब 5:15 बजे हुई, जिसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।बता दें कि मकान के मालिक की पहचान अलाउद्दीन के रूप में हुई है। वह इमारत में डेयरी चलाता था। इस हादसे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज के भी निर्देश दिए हैं।इस बीच मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा और नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह भी मौके पर मौजूद हैं। पिछले कुछ दिनों में राज्य में इमारत गिरने का यह सबसे बड़ा मामला है।इससे पहले 7 सितंबर को लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 28 अन्य घायल हो गए थे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles