Sunday, May 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सहित सात जुआरी गिरफ्तार

जांजगीर। बलौदा क्षेत्र में जुआ खेलते सात जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे 62 हजार 550 रूपए नगद , चार मोबाइल और पांच बाइक जब्त कर सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की। जिले में जुआ और सट्टा लगातार चल रहा है। खेत, खलिहान , जंगल सभी जगह जुए के फड़ लग रहे हैं।

9 जून की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बलौदा थाना क्षेत्र के मीना बाजार रोड आम जगह में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जुआ खेल रहे बाजार पारा बलौदा निवासी अनिमेश सिंह पिता वीर सिंह ठाकुर्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलौदा निवासी नंद कुमार हरवंश पिता तुकाराम हरवंश, रामनगर बलौदा निवासी रवि रात्रे पिता सुखसागर रात्रे, अकलतरा रोड बलौदा निवासी गणेश रात्रे पिता ननकी रात्रे, करहीडीह निवासी संतराम पाटले पिता चंदन पाटले, अकलतरा निवासी गुलाब रात्रे पिता देवप्रसाद रात्रे तथा साजापाली निवासी गजालाल रत्नाकर पिता भागवत प्रसाद को पकड़ा और उससे 62 हजार 550 रूपए नगद, चार मोबाइल और 5 बाइक को जब्त किया।

सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि बलौदा थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ चल रहा है। पुलिस द्वारा कभी कभार कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी जाती है। क्षेत्र में जंगल होने के कारण जुआरियों को जुआ खेलने के लिए सुनसान जगह मिल जाता है। इसी से इस क्षेत्र में जुआ लगातार बढ़ रहा है।

Popular Articles