Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सड़क दुर्घटना : पांच डॉक्टरों की मौत

छह लोग दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे

कन्नौज।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में मिनी पीजीआई सैफई में तैनात पांच चिकित्सकों की मौत हो गई। वहीं, मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं।
एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड जाकर पलट गई। हादसे में स्कार्पियो सवार पांच पीजी डॉक्टरों की मौत हो गई और एक जख्मी हो गया। घायल को राजकीय मेडिकल कालेज से सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मर्च्यूरी में रख दिए हैं। एक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
स्कॉर्पियों में छह लोग थे सवार-मुरादाबाद के बुद्ध विहार मझोला योजना नंबर चार, फेस-2, 9बी, 568 निवासी 39 वर्षीय डॉ. जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह, आगरा के कमला नगर निवासी 29 वर्षीय डॉ. अनिरुद्ध पुत्र पवन कुमार वर्मा, भदोही के संत रविदास नगर निवासी 40 वर्षीय डॉ. संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, कन्नौज के मोचीपुर, तेरामल्लू निवासी 34 वर्षीय डॉ. अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, बरेली के बाईपास रोड निवासी 35 वर्षीय डॉ. नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार समेत छह लोग स्कॉर्पियो से मंगलवार शाम को लखनऊ में दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles