शादी की रस्म शुरू होने से पहले मंडप से दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी की रस्म शुरू होने से पहले मंडप से दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतास// शराबबंदी वाले बिहार राज्य के रोहतास जिले के सासाराम से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक दूल्हे और उसके दोस्त को शराब की एक बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि दूल्हा शादी की रस्में शुरू होने से पहले शराब पीकर बैठा हुआ था. इसकी सूचना जैसे ही […]

रोहतास//
शराबबंदी वाले बिहार राज्य के रोहतास जिले के सासाराम से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक दूल्हे और उसके दोस्त को शराब की एक बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि दूल्हा शादी की रस्में शुरू होने से पहले शराब पीकर बैठा हुआ था. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, वैसे ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया यह भी जा रहा है कि शादी के दौरान दूल्हे की प्रेमिका भी पहुंच गई थी. जिसने शादी में खूब हंगामा भी किया था.
पूरा मामला रोहतास जिले के सासाराम के अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर का बताया जा रहा है. जहां शराब पीकर शादी करने पहुंचे दूल्हे और उसके एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गया के मुस्तफाबाद से बारात सासाराम के मोकर पहुंची थी. जहां लोक डिहरी के रहने वाले अशोक तिवारी की बेटी से की शादी थी. मोकर के पास एक मैरिज हॉल में शादी की रस्म शुरू हो गई थी. लेकिन बारात में लेकर पहुंचा दूल्हा अभिषेक पांडे व उसका मित्र ज्ञान शंकर दोनों शराब के नशे में धुत थे.
इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, वैसे ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शराबी दूल्हा सहित उसके मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया. दूल्हे की गाड़ी से एक भरी शराब की बोतल भी बरामद की गई. बताया जाता है कि जब शराब के नशे में दूल्हा पकड़ा गया तो हंगामा शुरू कर दिया.
हालांकि, इस पूरे ड्रामा के बीच दूल्हे की तथाकथित प्रेमिका की भी एंट्री हो गई. गया से आई लड़की ने खुद को अभिषेक की प्रेमिका बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जिसके चलते शादी भी रोक दी गई. साथ ही पुलिस दूल्हे को जेल लेकर भी चली गई. इसके अलावा पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को भी जब्त कर लिया.

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप