अनुकंपा नियुक्ति, समर कैंप, नियद नेल्लानार सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा

छत्तीसगढ़ बीजापुर

बीजापुर । बुधवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा के बैठक में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने सहित अनुकंपा नियुक्ति के लिए शासन के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला एंव राज्य स्तर पर लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने आवश्यक मार्गदर्शन दिए। सभी विभागों के जिला अधिकारियों को 31 मई 2024 की स्थिति में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी व जिला स्तर पर भर्ती की जाने वाली तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदो की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

नक्सल पीड़ित परिवारों को अब तक दी गई अनुकंपा नियुक्ति व आवेदनो की समीक्षा करते हुए आयुक्त बस्तर संभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर ने पुलिस एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाने एवं आचार संहिता समाप्ति के पश्चात् आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्कूली विद्यार्थियों हेतु समर कैंप के आयोजन हेतु कार्ययोजना बनाने एवं शासकीय विद्यालयो के कक्षो का नाम राष्ट्रीय एवं स्थानीय महापुरुषों एवं दार्शनिकों के नाम पर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने बैठक में उपस्थित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नियद नेल्लानार योजना के तहत् अंदरुनी व संवेदनशील क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय-निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।