Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मार्केटिंग में दोगुना मुनाफे का लालच देकर महिलाओं से 33 लाख की धोखाधड़ी

बिलासपुर ।  पचपेड़ी में रहने वाली पीड़ित महिलाएं आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग कर रही हैं। पचपेड़ी में रहने वाली निर्मला रात्रे और धुर्वाकारी में रहने वाली रमिता भारद्वाज ने अपने आवेदन में बताया कि धुर्वाकारी में रहने वाली राधिका भारद्वाज, नागेंद्र भारद्वाज और देंवेंद्र भारद्वाज ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने मार्केटिंग में पैसा लगाने से दोगुना मुनाफा की बात कही।

एक ही गांव के होने के कारण महिलाओं ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया। रमिता ने आरोपित को नकद और आनलाइन माध्यम से तीन लाख रुपये दिए, साथ ही निर्मला ने उन्हें 30 लाख रुपये दे दिए।

रुपये मिलने के कुछ दिन बाद राधिका और उनके साथियों ने निर्मला को पांच लाख 14 हजार रुपये मुनाफा होने की बात कहते हुए आनलाइन वापस कर दिए।

कुछ दिन बाद उन्हें मुनाफे की रकम मिलना बंद हो गई। पूछताछ करने पर राधिका और उसके साथी गोलमोल जवाब देने लगे। तब निर्मला ने गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। तब पता चला कि राधिका और उसके साथियों ने गांव की सुनीता भारद्वाज, सुलोचनी महिलांगे, उर्मिला भारद्वाज, दीपादेवी भारद्वाज, राजेश कुमार, लक्ष्मीन बाई समेत अन्य लोगों से भी रुपये लिए हैं।महिलाओं ने बताया कि आरोपित अब उन्हें धमकियां दे रहे हैं। आरोपित रुपये वापस करने से इन्कार कर रहे हैं। महिलाओं ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर रुपये वापस कराने की मांग की है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपित अब लोगों को गुमराह करते हुए रुपये ब्याज पर लेने की बात कह रहे हैं, साथ ही अधिकारियों से संबंध होने की बात कहकर पीड़ितों को धमका रहे हैं।

Popular Articles