Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गोंडवाना एक्सप्रेस के AC कोच में टपका बारिश का पानी, यात्रियों को बाल्टी देकर चले गए रेल कर्मचारी

जबलपुर। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) जाने वाली गाड़ी संख्या- 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी-थ्री कोच के अंदर बारिश का पानी टपकने के कारण यात्रियों का सामान भीग गया। इसको लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में रेल मंडल प्रबंधक विवेक शील ने कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है।

यह है पूरा मामला

नौ सितंबर को दोपहर 3.16 बजे जबलपुर से गोंडवाना एक्सप्रेस रवाना दिल्ली के लिए रवाना हुई। दमोह पहुंचने से पहले तेज बारिश होने लगी और एसी-3 कोच के छत पर लगे एसी विंडो से पानी टपकने लगा। थोड़ी देर बाद तेज गति से बारिश का पानी कोच के अंदर आने लगा और यात्रियों का सामान भीग गया। इस पर यात्रियों ने वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत की, तब कर्मचारी आए और विंडो में टेप लगाकर नीचे बाल्टी रख दी, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।

कर्मचारियों ने कोशिश की पर नाकाम रहे

शिकायत के बाद देर रात लगभग 10.50 पर ट्रेन झांसी पहुंची। यहां पर रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को अटेंड कर मरम्मत की कोशिश की, लेकिन पानी फिर भी टपकता रहा। कर्मचारियों का कहना था कि समस्या के समाधान के लिए कोच को रेलवे वर्कशाॅप ले जाना पड़ेगा।

यात्रियों ने सुनाई आपबीती

यात्री मनप्रीत सिंह ने बताया कि बारिश का पानी एसी के रास्ते कोच में आने के कारण लंबे समय परेशानी हुई, जिसकी शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। एक अन्य यात्री अनिल अहिरवार ने बताया कि कोच में बहुत ज्यादा पानी आ रहा था।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles