Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रासेयो शिविर केंदई में किया गया संविधान के उद्देशिका का वाचन

केंदई/कटघोरा/कोरबा
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी कोरबा, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशानुसार शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। बौद्धिक गोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ मनहरण अनंत प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय जटगा ने संविधान के उद्देश्य का वाचन कराया एवं संविधान के पालन की शपथ दिलाई। जिसे समस्त अतिथियों एवं शिविरार्थियों ने दुहराया। उन्होंने आज के दिन को भारत के इतिहास का गौरवशाली दिन बताया। मुख्य वक्ता प्रो नूतन पाल कुर्रे विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र ने संविधान की विशेषताएं एवं महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान किसी भी राष्ट्र का प्राण होता है, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रत्मक देश का सबसे बड़ा संविधान हमारे देश भारत का संविधान है स्वतंत्रता का सही उपयोग और उपभोग संवैधानिक दायरे में रहकर कर्तव्य का पालन और अधिकार के उपयोग से होता है। प्रो भुनेश्वर कुमार विभागाध्यक्ष आंग्ल विभाग, प्रो शैलेन्द्र सिंह ओट्टी, प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रतिमा कंवर, कीर्ति मरकाम ने ने भी इस ऐतिहासिक क्षण के बारे में रोचक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा कि 26 जनवरी 1949 को संविधान को अपनाया गया था और राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसलिए आज के दिक्स को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।  


       इस अवसर पर रासेयो शिविरार्थी शिविर में संजू दास (शिविर दल नायक), प्रीति तिग्गा, पूजा पटेल, डिम्पल गौछल, रोशनी यादव, प्रेमा आरमोर, हीरा पटेल, अनिता मरकाम, संध्या निम्जा, रोशनी पैकरा, धनेश्वरी राजवाड़े, नीलम पटेल दल नायक, अलिषा, श्वेता, काजल साहू, सुनिधि भारिया, निशा चौहान, दीपा कैवर्त, अंकिता भारिया, श्रद्धा, श्वेता दल नायक, अंजली जैता, मोनिका कश्यप, सुनीता, आकांक्षा, उर्वशी, सुमन, विभा कैवर्त, युनिशा सिदार, अंजनी पटेल दल नायक, वर्षा केंवट, हेमा, शिखा गोस्वामी, नेहा, आशा सौफी, भारती, अराधना यादव, शांति मरकाम, प्रियंका दल नायक, आरती नायक, षष्ठी सोनी, अमृता सिंह, प्रियंका, हिमालय, पूनम राज, कशिश आदित्य, साक्षी पाठक, शिव शंकर पटेल दलनायक, रामपाल सिंह, साहिल पटेल, सत्यनारायण, प्रियांशु, लक्की जायसवाल, चेत्रांश अनंत, दल नायक, अमन बघेल, अनिकेत साहु, उमेश महंत, तुषार यादव, विशेष शर्मा, वनवाशी परमेश्वर, दिव्यांश यादव दल नायक, सोमेश कुमार साहू, रीतिक सिंह, निरंजन कुमार, उदित नारायण महंत, युवराज कुमार रात्रे, पारूल निषाद, समीर रात्रे दल नायक, आशीष कुमार, मनीष पटेल, राहुल कुमार, डेविड, गौरव खाण्डे, कैलाश कुमार दल नायक, प्रकाश दास, आकाश कुमार, अनुज कुमार, परमेश्वर, राकेश कुमार, पीयूष द्विवेदी, तारकेशवर, सुधा महंत, आरती, पूर्व स्वयंसेवक राम सिंह, आदित्य साहू, ललीत सिंह, अभिषेक साहू, विमल कुमार शाह, निलेश कुमार, पुरूषोत्तम दास, अमन पाण्डे शिविर सहायक पुरुष इकाई, श्रीमति कंचन देवी कोरम, सहायक महिला इकाई सहित छह प्रतिभागी स्थानीय शिविरार्थी के रूप में उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles