4 जून को परिवहन किये जाएंगे जिला कोषालय से डाक मतपत्र

0
26
Breaking: Collector served notice to PWD SDO
Breaking: Collector served notice to PWD SDO


प्रत्याशी या प्रतिनिधि परिवहन की कर सकेंगे निगरानी
बिलासपुर।।
जिला कोषालय बिलासपुर स्थित डबल लॉक से डाक मतपत्र पेटियों को 4 जून को सवेरे 6 बजे सुरक्षित अभिरक्षा में परिवहन कर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी स्थित मतगणना स्थल में स्थानांतरित किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को सूचना दी गयी है कि अभ्यर्थी स्वयं अथवा अपने पूर्व निर्धारित प्रतिनिधि के माध्यम से शामिल हो सकते हैं। वे 4 जून को सवेरे 5.45 बजे जिला कोषालय बिलासपुर में उपस्थित होकर सीलबंद डाक मतपत्र पेटियों के मतगणना स्थल तक परिवहन की निगरानी कर सकते है।