Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक परिहार ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा

कोरिया । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र कोरबा के अंतर्गत 4 जून को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की मतगणना होगी। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मतगणना केन्द्र, आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कलेक्टर लंगेह ने मतगणना हेतु की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। 4 जून को होने वाले मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था, ईवीएम से मतों की गणना हेतु बनाए गए कक्ष, टेबुलेशन आदि कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने पर्याप्त संख्या में टेन्ट, बेरिकेडिंग, फर्नीचर, मीडिया सेंटर व स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने, एम्बुलेंस की व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं टेलीफोन व्यवस्था, साफ सफाई, अग्निशमन, पानी टैंक की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित आदि की जानकारी प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए सीसीटीवी की व्यवस्था, रिजर्व दल के कर्मचारियों के बैठने की आवश्यक व्यवस्था के संबंध जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पासधारी को अंदर जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए,वहीं पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनरेटर उपलब्ध कराने, पेयजल की व्यवस्था और पार्किंग स्थल पर सुरक्षा के निर्देश दिए।इस दौरान एआरओ अंकिता सोम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपिका नेताम, उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर सहित मतगणना से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Popular Articles