Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारत ने वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को दी करारी मात

नई दिल्ली । भारतीय टीम को टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ एक वॉर्मअप मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन दिखाया। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें ऋषभ पंत के बल्ले से जहां 53 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 40 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 41 के स्कोर तक ही अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। इसके बाद पूरी टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 122 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और भारत ने इस मुकाबले को 60 रनों से अपने नाम किया।

Popular Articles