Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ऑटो रिक्शा पलटने से 12 लोग घायल, एक को जबलपुर रेफर किया

डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साम्हर से डिंडौरी आ रहा ऑटो रिक्शा ग्राम खजरी घाट मोड पर रविवार की सुबह दस बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे से ऑटो रिक्शा में सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए डिंडौरी जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद एक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी में बताया गया कि घायलों में मेल सिंह मरावी 24 वर्ष, प्रमोद कुमार 42 वर्ष, नरेंद्र कुमार मिथिलेश 39 वर्ष, लच्छू प्रसाद बेलिया 36 वर्ष, संमत लाल यादव 30 वर्ष, गुल बसिया सैयाम 30 वर्ष, रानू देवी मिथिलेश 24 वर्ष, मोनिका सैयाम 24 वर्ष, आयुष मिथिलेश 2 वर्ष, कमलेश्वरी यादव 30 वर्ष, सभी निवासी ग्राम साम्हर, कृष्ण कुमार परस्ते 21 वर्ष ग्राम पड़रिया चांदपुर व केवल राम चंद्रवंशी उम्र 85 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 डिंडौरी शामिल है।

Popular Articles