पदस्थ तहसीलदार ने पटवारी में मारे थप्पड़, FIR दर्ज

मध्यप्रदेश

दतिया तहसील में पदस्थ तहसीलदार वीरसिंह आवासीय के खिलाफ एक पटवारी ने थप्पड़ मारने पर एफआईआर दर्ज कराई है। मामला नायब तहसीलदार के गृहग्राम आमला थाना बतखगढ़ अलीराजपुर का बताया जाता है। घटना के संबंध में थाना बतखगढ़ में ही मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं इस मामले में पटवारियों ने भी तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

जानकारी के अनुसार गत 19 जून को तहसीलदार आवासीय अपने सरकारी वाहन से दतिया से अलीराजपुर पहुंचे थे। वह अपनी निजी भूमि के बंटवारे के लिए गए हुए थे। जहां तहसीलदार सोण्डवा के आदेश पर पटवारी हल्का नंबर 133 कैलाश डाबर 19 जून को बंटवारा नपती करने के लिए छकतला के ग्राम कोसारिया के आमला में आया था।

यहां पटवारी दूसरे पक्ष के लोगों का इंतजार गांव के लोगों के साथ कर रहा था, तभी शासकीय वाहन से आए जमीन के सहखातेदार तहसीलदार वीरसिंह पुत्र फुलजी अवासिया भी मौके पर पहुंच गए। पटवारी डाबर के मुताबिक, इस दौरान तहसीलदार ने नाराज होते हुए उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिए और अभद्रता की। जैसे तैसे पटवारी ने खुद को बचाया। घटना के संबंध में बतखगढ़ के थाने में पटवारी की ओर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। बता दें कि तहसीलदार वीरसिंह आवासिया इंदरगढ़ पदस्थ थे। वह वर्तमान में दतिया ग्रामीण में पदस्थ हैं।