Saturday, April 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कांस्टेबल के बेटे को कुत्ते ने काटा, FIR दर्ज

पड़ोसी महिला पर डॉग को खुला छोड़ने का आरोप

रायपुर//
रायपुर में पुलिस कांस्टेबल के बेटे को कुत्ते ने काट लिया है। बच्चा 11 साल का है। डॉग बाइट से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। कुत्ते की मालकिन पर आरोप है कि वह उसे अक्सर खुला छोड़ देती है, जिससे पहले भी कुत्ता कई लोगों पर हमला कर चुका है। फिलहाल इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
प्यारे धीवर ने शिकायत में बताया कि वह छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर पोस्टेड है। उसके बगल में रानी धीवर का घर है, जिसने कुत्ता पाल रखा है। 11 मार्च को शाम 4:30 बजे प्यारे धीवर का 11 साल का बेटा अपने घर से बाहर निकला। तभी रानी के कुत्ते ने उसे पर अटैक कर दिया। उसने अपने मुंह में बच्चे के हाथ को दबोच लिया और काटने लगा। शोरगुल की आवाज सुनकर बच्चे की मां बाहर निकली और उसकी जान बचाई।
इस घटना से बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया। प्यारे धीवर का आरोप है कि महिला अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखती और खुला छोड़ देती है। जिस कुत्ते ने पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

Popular Articles