दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज पुलगांव में अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही के पश्चात नगर पालिक निगम, दुर्ग आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा पुन: अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित के बाद इसके लिए राजस्व विभाग, टाऊन एण्ड कण्ट्री प्लानिंग विभाग एवं नगर निगम के अतिक्रमण विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर अवैध प्लाटिंग क्षेत्र का सर्वे कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के द्वारा भवन अधिकारी गिरीश दीवान को निर्देश दिया गया।निर्देश के बाद तुरंत हरकत में आते हुए निगम के भवन अधिकारी गिरीश दीवान द्वारा उरला क्षेत्र का क्षेत्र पटवारी श्रीमति निवेदिता राजपुत के साथ निरिक्षण करने पहुँचे,और बारीकी से निरीक्षण किया गया। श्री दीवान द्वारा जानकारी में बताया कि शीघ्र ही संबंधितो को नोटिस देकर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने बताया कि अवैध प्लाटिंग करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।अवैध प्लाटिंग करने वालो पर कार्रवाही की तैयारी में जुटे नगर निगम के अधिकारी।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम के भवन अधिकारी गिरीश दीवान को राजस्व विभाग से जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सचेत करते हुए कहा कि प्लाट खरीदने वाले कोई भी व्यक्ति जो प्लाट खरीदना चाहता है सर्वप्रथम नगर निगम के डाटा सेंटर के बिल्डिंग परमिशन शाखा के अधिकारियों से संपर्क करें,और अधिकारी को बताए कि जिस कॉलोनी में प्लाट खरीद प्लाट खरीद रहे हैं वह वे कि वैध है कि अवैध संतुष्ट होने के बाद ही प्लाट खरीदे।भूखंड दलाल के बहकावे में आकर प्लाट नही खरीद,अवैध प्लांट खरीदने पर नगर निगम से बिल्डिंग परमिशन नही मिलेगा,किसी भी बैंकों से लोन भी नही मिलेगा,अवैध प्लाट लेने वाले व्यक्ति को मकान बनाने में बहुत दिक्कत होगी।उन्होंने कहा कि प्लाट खरीदने के पहले अवैध प्लाट की जानकारी के लिए सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी मोबइल 95890 81099 में संपर्क कर सकते है।