Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल बाद दर्ज की जीत

मिचेल मार्श की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 36 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें टीम की तरफ से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सालों के बाद ये पहली जीत भी मिली है।

Popular Articles