Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मदद के लिए पहुंचा चॉपर पानी में गिरा, ग्रामीणों ने टीम को बचाया…

बिहार के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से राहत सामग्री गिरने की जिम्मेदारी सेना के हेलीकॉप्टरों ने उठाई है। सबसे पहले सीतामढ़ी से इसकी शुरुआत हुई थी। उसके बाद राज्य के अन्य जिलों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल शुरू हुआ। बुधवार को ऐसा ही एक हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर में खुद ही बाढ़ के पानी में गिर गया। राहत सामग्री गिराते समय अनियंत्रित होकर यह हेलीकॉप्टर पानी में गिरा तो स्थानीय लोगों ने जल्दी से कूद कर बचाव दल के लोगों को बचाया।

घटना कुछ देर पहले की बताई गई है, जहां राहत सामग्री लेकर जा रहा वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड अंतर्गत घनश्यामपुर इलाके का है, जहां पर बाढ ग्रस्त इलाके में यह बड़ा हादसा हुआ है। घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत रही कि इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं। घटना होते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के पहल पर उन सभी जवानों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles