Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मुल्जिम लेकर जा रही बोलेरो पेड़ से टकराई, आरक्षक की मौत, दो गंभीर

रीवा। नागौद से मुल्जिम लेकर रीवा न्ययालय में पेश करने ले जा रही पुलिस का बोलेरो बाहन सतना सोहावल मोड के पास एक पेड़ से टकरा गया। उक्त दुर्घटना में जहां एक आरक्षक की रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई है वही चौकी प्रभारी सहित प्रधान आरक्षण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है। बोलेरो में सवार एनडीपीएस के आरोपी सूरज पटेल सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार हेतु सतना जिला अस्पताल ले जाया गया।जिला अस्पताल सतना से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कर्मियों की हालत गम्भीर होने के कारण रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान आरक्षक कांति कुमार मिश्रा की जहां मौत हो गई है वही एसआई अरुण त्रिपाठी और पंकज मिश्रा बताए जा रहे रहे हैं। आरक्षक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे हैं। आरक्षक की मौत की सूचना आनन फानन में उनके परियों को दी गई है । संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया एसआई एवं प्रधान आरक्षक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Popular Articles