अंधी तूफ़ान ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बिजली ठप

0
20

जमीन से उखड़कर कारों के ऊपर गिरे पेड़

तूफानी हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त

नाहन।
जिला सिरमौर में देर रात को आए भयंकर तूफान के कारण नाहन बस स्टैंड के समीप एक आम का पेड़ दो कारों के ऊपर गिर गया। जिससे कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वही तूफान, बारिश व ओलावृष्टि से जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में पलम, आडू व खुमानी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
इसके साथ ही मैदानी क्षेत्र में गेहूं की फसल तथा ऊपरी क्षेत्रों में जो की फसल को भी तूफान और बारिश से नुकसान हुआ है। तेज आंधी से जिला सिरमौर (हिमांचल प्रदेश) के किसानों और बागवानों को नुकसान हुआ है, खबर लिखे जाने तक 42 लाख रुपए के नुकसान की रिपोर्ट आंकी गई है।


विद्युत बोर्ड के 901 डीटीआर (ट्रांसफार्मर) दिनभर बंद रहे। सिरमौर जिला में रात 1:00 बजे बिजली गुल हो गई थी। शहरी क्षेत्रों में वीरवार सुबह तथा ग्रामीण क्षेत्रों में देर शाम तक बिजली बाहल हुई। वही पांवटा साहिब उपमंडल में तूफान से तीन पक्के मकानों और रोनहाट उपतहसील में तीन कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
बुधवार को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने पेड़ों को उखाड़ दिया, अस्थायी घरों की छतें उड़ा दीं और शिमला सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जहां आज सुबह करीब 10 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
वही, चढ़ाना व पांवटा साहिब गौशालायों को नुकसान पहुंचा है। देर रात को तूफान के बीच पांवटा साहिब कालाअंब नेशनल हाईवे 07 पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी।
वीरवार तड़के स्थानीय लोगों को हादसे का पता चला। हादसे में घायल कार चालक को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। चालक की हालत ठीक है, लेकिन रात को अकेला खाई में पड़ा होने की वजह से सहमा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आमवाला सैनवाला पंचायत में निचले आमवाला के समीप पेश आया। पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर सहित दिनेश, रिंकू, रामकुमार आदि मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया।
पंचायत प्रधान संदीप तोमर ने बताया कि इलाके में भारी तूफान के बीच ये हादसा रात के वक्त हुआ, लेकिन हादसे का किसी को पता नहीं चल लगा। यहां आमवाला में गाड़ी करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी, चालक की हालत ठीक है।


उन्होंने बताया कि गाड़ी के खाई में गिरते ही एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक रात भर अकेले ही पानी के बीच खाई में पड़ा रहा। पंचायत प्रधान ने बताया घायल युवक का नाम सौरव बताया जा रहा है।