

पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सड़क हादसों के मामले बढ़ने लगे छत्तीसगढ़ में
बलरामपुर//
प्रदेश में आए दिन हो रहे सड़क हादसों ने लोगों के भीतर डर का माहौल बना दिया है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले से भी एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में होने वाले सड़क हादसों में आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र इलाके में एक तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।