Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING: देर रात तीन SP सहित तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले

भोपाल। राज्य शासन ने मंगलवार देर रात तीन आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस अधीक्षक रतलाम को पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल पदस्थ किया गया है। उनकी जगह पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक रतलाम बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल मृगाखी डेका को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है।

सरकार ने देर रात पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को हटा दिया गया। वह सहकारी दुग्ध महासंघ का संचालन एवं प्रबंधन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सौंपे जाने संबंधी बैठक में उपस्थित थे।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण और किसानों की आय बढ़ाने को लेकर जिस मंशा के साथ काम कर रहे हैं, उसमें विभाग की कार्यप्रणाली से वह संतुष्ट नहीं थे।उनके स्थान पर प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य ई. रमेश कुमार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Popular Articles