Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिले के गैर सरकारी संगठनों (NGO) के संयुक्त तत्वावधान् में किशोर -किशोरियों एवं युवाओं में सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन हेतु एक अभिनव पहल की शुरुआत

सरगुजा //
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के कुशल नेतृत्व में सरगुजा जिले के गैर सरकारी संगठनों (NGO) एवं सरगुजा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान् में वर्तमान समय में किशोर -किशोरियों के ज्वलंत एवं समसामयिक मुद्दों को चिन्हांकित करने एवं नकारात्मक मुद्दों से दूर रखने के लिए राउंड टेबल सहभागी परिचर्चा के माध्यम से समझ विकसित करने के उद्देश्य से संचालित अभियान “युवाओं का अड्डा” दशमेश पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर में फैसलीटेटर (सहजकर्ता) वरिष्ठ समाज सेविका प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र अम्बिकापुर की मुख्य संचालिका सुश्री विद्या दीदी, वरिष्ठ समाज सेवी अजय तिवारी जी स्टेट कौंसिल मेम्बर आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़ सह सरगुजा संभाग प्रभारी, वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा सह निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान के समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा मुख्यकार्यकारी छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान के द्वारा शुरूआत किया गया।पायलट फेस में दशमेश पब्लिक स्कूल के 40 किशोर एवं 40 किशोरियों के साथ लगातार 8-10 राउंड टेबल परिचर्चा करना प्रस्तावित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज कल के किशोर -किशोरियों एवं युवाओं की मनोदशा, अवसाद, तनाव, अतिउत्साह, आलस्य, उदासीनता, अनुशासन हीनता,अति महत्वकांक्षा, विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण का सार्वजनिक प्रदर्शन,नशे की लत के कारण उनके कैरियर निर्माण में बाधा, छोटी- छोटी बातों को लेकर आत्महत्या करना, दिन भर मोबाइल को चलाना ,एकाकी जीवन की तरफ अग्रसर होना एवं नकारात्मक सोच, उनकी अपनी पसंद जैसे समसामयिक मुद्दों पर समझ विकसित कर किशोर-किशोरियों एवं युवाओं में सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के लिए हस्तक्षेप करना है। पायलेट फेस के अनुभवों से सीख लेते हुए इन समसामयिक मुद्दों के सकारात्मक एवं सर्वोत्तम हल को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाकर सरगुजा जिले में किशोर -किशोरियों एवं युवाओं में सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के लिए अभियान चलाया जायेगा। दशमेश पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में दशमेश पब्लिक स्कूल की प्राचार्या, समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ,बी के भ्राता खिलानन्द एवं बीके बहन का सराहनीय योगदान रहा।

Popular Articles