समृद्ध कटघोरा बनाने नपा अधिकारी-कर्मचारियो के साथ बैठककर मैदान में उतरे नव निर्वाचित अध्यक्ष राज
अमखोखरा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लिया जायजा
ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई, विद्युत सप्लाई शहरी क्षेत्र से जुड़वाने अधिकारियों को दिए निर्देश
कटघोरा – कोरबा //
नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल ने शपथ लेते ही पालिका के अधिकारी कर्मचारियो के साथ बैठक की। उन्होंने कहा “सब मिलकर बनाएंगे समृद्ध कटघोरा”। बता दें कि कटघोरा नगरपालिका के सभागार में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, विभागाधिकारी एवं सभी पार्षदों के साथ पेय जल, सफाई, विद्युत संबंधित महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य गर्मी में कटघोरा वासियों को पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल ही जीवन है कि सोच के साथ सब अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
उन्होंने नगर की सफाई को दुरुस्त करने सफाई मित्रों की संख्या बढ़ाने और शहर के हर स्पॉट को स्वच्छ रखने के के लिए कार्ययोजना बनने की बात कही।
श्री जायसवाल ने अमखोखरा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया। प्लांट में खराब और पंप बंद मिला। नगर के आउटर में विद्युत सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र के होने से विद्युत बाधा की समस्या होने पर समाधान करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल पंप सुधरवाने, ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई, विद्युत सप्लाई शहरी क्षेत्र से जुड़वाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है समस्यायों की जड़ तक पहुंचना और उसका समाधान करना। नगर वासी और अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से कटघोरा को “समृद्ध बनाने का संकल्प लिया”।