Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

UPSC 2024 सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी

पहली रैंक हासिल की है शक्ति दुबे ने

जनरल कैटेगरी के 335, EWS के 109, OBC वर्ग के 318 उम्मीदवार हैं

मुख्य परीक्षा में पास होने वाले 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था

नई दिल्ली//
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। इसको upsc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। शक्ति दुबे ने पहली रैंक हासिल की है और यूपीएससी ने कुल 1009 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें जनरल कैटेगरी के 335 उम्मीदवार हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 109, ओबीसी वर्ग के 318 उम्मीदवार हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू 17 अप्रैल तक हुए थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी से हुई थी. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
कितने पदों पर भर्ती : – संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत विभिन्न सेवाओं में 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी। पहले मूल नोटिफिकेशन में 1056 वैकेंसी थी. लेकिन बाद में इस वैकेंसी बढ़ा दी गई थी।
Top 10 टॉपर लिस्ट :- शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल, डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग, कोमल पुनिया, आयुषी बंसल, राजकृष्ण झा, आदित्य विक्रम अग्रवाल, मयंक त्रिपाठी ।

⇓ नीचे देखे पूरा लिस्ट ⇓

FR-CSM-2024-Engl-220425

 

 

Popular Articles