बिलासपुर । पांचवी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय हाकी चैंपियनशिप का बुधवार को डिप्टी सीएम अरुण साव के हाथों विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने की। हालांकि मैच की शुरुआत सुबह सात से प्रारंभ हो गई थी।प्रतियोगिता का पहला मैच पुरुष वर्ग में बेमेतरा व रायगढ़ के बीच खेला गया। इसमें रायगढ़ ने बेमेतरा को 7-1 गोल से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में कोरबा व जांजगीर की टीम आमने- सामने थी। यह मैच जांजगीर के पक्ष में रहा। उन्होंने कोरबा को 12-0 गोल से हराया। तीसरे मैच में दक्षिण पूर्व मय रेलवे की टीम ने जशपुर को 8-0 गोल से पराजित किया। चौथा मैच सरगुजा विरुद्ध कबीरधाम के बीच खेला गया। जिसने कबीरधाम ने 6-1 से शानदार विजय दर्ज की। पांचवा मैच रायपुर व दंतेवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें रायपुर ने एकतरफा मुकाबले में 17-2 से दंतेवाड़ा को रौंद दिया।पुरुष वर्ग के बाद महिलाओं का मुकाबला प्रारंभ हुआ। पहला मैच जांजगीर विरुद्ध कोरबा के बीच खेला गया। जिसमें कोरबा की टीम ने दो के मुकाबले तीन गोल से जीत दर्ज की और अंतिम मैच पुरुष वर्ग में महासमुंद विरुद्ध बिलासपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिलासपुर ने 6-0 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन धनीराम यादव ने किया एवं आभार प्रदर्शन रोहित वाजपेई ने किया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ,राजेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सीसीएम एससीआर रेलवे बिलासपुर के नवीन सिंह, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ए एक्का, फिरोज अंसारी, अध्यक्ष हाकी छत्तीसगढ़ डा. मनीष श्रीवास्तव महासचिव हाकी छत्तीसगढ़ इंसान अली, रवि पारेख , मंजुला विश्वास, रेखा गुला, पूर्णिमा पिल्ले, सोनू सिंह, सुल्तान , अमिताभ मानिकपुरी, शेख मोइनुद्दीन, ईखलाख अली विशेष रूप से उपस्थित रहें।