Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तालाब में डूबे 3 बच्चे, एक का शव मिला, दो की तलाश

भोपाल । बैरसिया थाना क्षेत्र के ललरिया गांव में सोमवार को तालाब में तीन बच्चे डूब गए।घटना का पता चलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान एक बच्चे का शव तालाब से निकाल लिया गया था, जबकि खबर लिखे जाने तक दो बच्चों की तलाश जारी थी। जानकारी के अनुसार ललरिया गांव के रहने वाले तीन बच्चे शाम पांच बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी स्वजनों ने तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित तालाब के किनारे कपड़े रखे हुए मिले।

इससे स्वजनों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। इससे पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान एक बच्चे का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया था। जबकि देर रात साढ़े 11 बजे तक दो बच्चों की तलाश करने रेस्क्यू जारी था। बच्चों के नाम राज, नीलेश और एहतेशाम बताए जा रहे हैं। अभी राज अहिरवार का शव मिला है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles