45वी वाहिनी, आईटीबीपी के हिमवीरों ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

छत्तीसगढ़ नारायणपुर

नारायणपुर । आज 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 45 वी वाहिनी आईटीबीपी, के जेलवाडी परिसर व सीओवी मुंजमेटा, धौडाई, कन्हारगॉव, कडेनार व कडेमेटा में पूरे जोश व उल्लास के साथ हिमवीरों ने श्कोमन योगा प्रोटोकाल के अनुसार योग अभ्यास किया। इस अवसर पर आस-पास के स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों ने भाग लेकर विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। 45 वी वाहिनी के हिमवीरो ने कीडा परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी भाग लिया।

इस अवसर पर शैलेश कुमार जोशी, सेनानी, 45वीं वाहिनी ने सभी प्रतिभगियों को योग को एक दिन का कार्यक्रम न मानकर दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर बल दिया, क्योंकि योग स्वास्थ्य के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है जो श्वास, व्यायाम, ध्यान और भौतिक सिद्धांन्तो को एकत्रित करता है।