Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत…

कवर्धा । समीपस्थ नगर पंचायत पिपरिया में बिरकोना जोन अंतर्गत FLN (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। उन्हें तुरंत निकटतम अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

श्री लक्ष्मीकांत गुप्ता धनवरा गांव के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग के दौरान ही अचानक से उन्हें हार्ट अटैक आया था। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षक गुप्ता की आकस्मिक मृत्यु से शिक्षा जगत में शोक की लहर है। उनके सहकर्मी और विद्यार्थियों ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री गुप्ता को एक समर्पित और मेहनती शिक्षक के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपने विद्यार्थियों की भलाई के लिए हमेशा मेहनत की। उनके निधन से उनके परिवार, विद्यालय और स्थानीय समुदाय को अपूरणीय क्षति हुई है।

Popular Articles