रुपये लेन-देन के विवाद में प्रापर्टी डीलर का अपहरण, सुल्तानपुर में बंधक बनाकर पीटा

0
45

भोपाल। सात नंबर स्थित पुराना आरटीओ आफिस के पास से तीन लोगों ने कार से एक प्रापर्टी डीलर का अपहरण कर लिया। मुख्य आरोपित उसका पार्टनर है। वह और उसके कुछ साथी प्रापर्टी डीलर को सुल्तानपुर ले गए और वहां कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। वे लोग बलपूर्वक उसकी जमीन अपने नाम कराने औबेदुल्लागंज पहुंचे, तभी पीड़ित के स्वजन वहां पहुंच गए। एमपी नगर पुलिस ने अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट करने को केस दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक निजामुद्दीन कालोनी निवासी 38 वर्षीय नजीब खान ने सुल्तानपुर, जिला रायसेन में कालोनी बनाने के लिए एक जमीन का सौदा किया था। उस पर प्लाट काटकर बेचने की योजना थी। इसके लिए निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होने की बात करने पर सुल्तानपुर निवासी गगन उर्फ संतोष अरोरा ने एक करोड़ रुपये का निवेश किया था। गगन बच्चों की पढ़ाई के उद्देश्य से कोलार रोड पर मकान लेकर रह रहा है। भूखंड नहीं बिकने के कारण नजीब को कालोनी का काम आगे बढ़ाने में आर्थिक परेशानी होने लगी थी। इधर गगन ने अपने रुपये ब्याज सहित वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था।

इसी बारे में बात करने के लिए गगन ने गुरुवार शाम को नजीब को सात नंबर स्थित पुराना आरटीओ कार्यालय के पास बुलाया था। शाम करीब साढ़े सात बजे गगन अपने साथी प्रीत सरदार और सोनू सरदार के साथ कार से वहां पहुंचा। उन्होंने पहले नजीब से उसके स्वजन को फोन करवाया। उसमें कहा कि वह सुल्तानपुर जा रहा है और रात वहीं रुकेगा।

इसके बाद तीनों उसे लेकर सुल्तानपुर पहुंचे और एक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए उससे एक करोड़ रुपये वापस मांगने लगे। रुपये नहीं देने पर पूरी जमीन की रजिस्ट्री गगन के नाम पर करने का दबाव बनाने लगे।

शुक्रवार को वे लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने के उद्देश्य से लिखा-पढ़ी करने नजीब को लेकर औबेदुल्लागंज पहुंचे थे, तभी नजीब के स्वजन वहां पहुंच गए। वे लोग किसी तरह उनके चंगुल से नजीब को छुड़ाकर भोपाल लाए। साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने गगन अरोरा को गिरफ्तार कर लिया है।