Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/

मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के तहत दी जाएगी कोचिंग

कोरबा छत्तीसगढ़
  • पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों के बच्चे होंगे लाभान्वित

कोरबा 05 मार्च I प्रदेश के निर्माणी श्रमिकों के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रित दो संतानों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएससी सीजी व्यापमं, एसएससी, बैंकिंग, रेल्वे, पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए न्यूनतम 04 माह व अधिकतम 10 माह तक कि अवधि के लिए कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। सहायक श्रमायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग का लाभ लेने हेतु पंजीकृत निर्माण श्रमिक के द्वारा ऑनलाइन आवेदन निकटतम् लोक सेवा केंद्र या सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय कोरबा में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही विकासखण्डों के मुख्यालय में संचालित मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्रों तथा आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।