(कोरबा// कुआंभट्टा क्षेत्र से अचानक एक तीन वर्षीय मासूम आर्या दास लापता हो गया जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद खोज निकाला। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई, कि बालक क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला के साथ घंटाघर स्थित चौपाटी चला गया था। सीसीटीवी में तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को बरामद कर उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोरबा अंचल के मानिकपुर चौकी अंतर्गत कुंआभट्टा बस्ती में रहने वाला एक मानिकपुरी परिवार उस वक्त सकते में आया जब उनका तीन वर्षीय बालक आर्या दास मानिकपुरी अचानक लापता हो गया। बच्चे के गुम होते ही परिजन परेशान हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आए और उसकी तलाश शुरु कर दी।
सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बच्चे का सुराग मिला। सीसीटीवी में देखा गया कि बच्चा बालको क्षेत्र में ही रहने वाली एक अन्य महिला के साथ गया है। जांच के दौरान पता चला कि महिला घंटाघर स्थित चौपाटी में काम करती है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां महिला बच्चे को कुछ खिला रही थी। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि अचानक देर शाम बच्चे के लापता होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला तक पहुंच गया और मासूम बच्चे को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। आगे एक्ट महिला से पूछताछ की जा रही है।