मतदाता जागरूकता के लिए युवाओं ने लगाई दौड़

कोंडागांव छत्तीसगढ़

कोंडागांव । लोकसभा चुनावों में जिले के अधिक से अधिक मतादाताओं की सहभागिता के लिए कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में डीएनके मैदान से लेकर जिला कलेक्टोरेट तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजय उरांव ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौरान अग्निवीर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा, महिला, पुरुष सहित सभी ने मतदाता जागरूकता के तहत दौड़ लगायी। इसके साथ ही जिला कलेक्टोरेट में मतदान की शपथ भी ली। इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रूपेश कुमार, जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, अखिल भूतपूर्व सैनिक परिषद कोंडागांव के संयोजक सुब्रत शाहा, अध्यक्ष सूरज यादव, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं युवा उपस्थित थे।