Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

20 लीटर महुआ शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

रायगढ़ I पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर पुलिस अभियान स्तर पर कार्यवाही कर रही है ।

इसी क्रम में आज प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री सूचना पर कार्यवाही किया गया है । प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भद्रीपाली के चूड़ामणि डनसेना अपने घर के अंदर अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही के घर अंदर 05-05 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बा में रखा हुआ,20 लीटर देसी महुआ शराब मिल, जिसकी जप्ती की गई । आरोपी चूड़ामणि पिता गुलाब राम डनसेना उम्र 26 वर्ष निवासी भद्रीपाली* के विरुद्ध थाना खरसिया मे अपराध क्रमांक 339/24.धारा 34(2),59(1) आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर आरक्षक हेमलाल सिदार और योगेन्द्र सिदार शामिल थे ।

Popular Articles