Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चाकू लहराते हुए युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। मुखबीर के मोबाईल पर सूचना मीला की रात्रि में एक लड़का रपटा पुल के पास हैपी स्ट्रीक के सामने मेन रोड के पास अपने हांथ में धारदार चाकू लेकर घूम रहे हैं एवं उसे लहराकर राहगिरों, आम लोगों को डरा धमका रहे हैं की सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार को दी गई, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली से टीम बनाकर थाना प्रभारी निरीक्षक एस. आर. साहू एवं हमराह स्टॉफ के रपटा पुल हैपी स्ट्रीक के सामने मेन रोड के पास पहुंचा जहां घेराबंदी कर एक लड़का को पकडा गया जिनके पास धारदार 01 नग लोहे का चाकू मिला जिनके कब्जे में रखने के संबंध में धारा 94 बी. एन. एस.एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, धारदार लोहे के चाकू को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर वीडियो ग्राफी किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से एवं आरोपी पूर्व के गंभीर अपराधों के आरोपी है जिनके विरूद्ध अप. क. – 357 / 24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी :-

1-भोला खान उर्फ याकुब खान पिता जमाल खान उम्र 24 वर्ष निवासी आवास पारा दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर । 

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles