Thursday, December 5, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

युवा व्यापारी ने तहसीलदार को जड़ा थप्पड़

शहर बंद कर व्यापारी के समर्थन में उतरा चैंबर ऑफ कॉमर्स

मनेंद्रगढ़//
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बीते दिन व्यापारी-तहसीलदार विवाद में व्यापारी के गिरफ्तारी के बाद मामला गरमा गया है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्रशासन की तरफ से जारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ शहर बंद का आह्वान कर दिया है। इसके चलते मनेन्द्रगढ़ में सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे। दरअसल तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त मौहारपारा इलाके में गोपाल शीत गृह के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उनकी एक युवा व्यापारी से बहस हो गई। जिससे आवेश में आकर व्यवसायी नितिन अग्रवाल ने उन्हें थप्पड़ मार दी। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। युवा व्यापारी के गिरफ्तारी के बाद नाराज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए शहर बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

Popular Articles