Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

खौफ का मंजर दिखाने आ रही ‘यक्षिणी’

मुंबई । ओटीटी जल्द ही एक और सुपरनेचुरल वेब शो लेकर आ रहा है, जिसमें आपको खौफनाक मंजर के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा। इस शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। तो आप भी ओटीटी पर चीख पुकार और खौफ का अजब-गजब संसार देखने के लिए तैयार हो जाइए। हम जिस सुपरनेचुरल वेब  सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘यक्षिणी’ है। ‘यक्षिणी’ की कहानी ऐसी है कि उसे एक सामान्य पुरुष से प्यार हो जाता है और ऐसा कर के वह अलकापुरी के नियमों को तोड़ देती है। इसकी वजह से यक्षिणी को श्राप मिल जाता है कि अगर उसे अलकापुरी वापस आना है तो अपनी खूबसूरती का फायदा उठाकर 100 पुरुषों को मारना होगा। इस तरह माया इस मिशन पर निकलती है और अपनी खूबसूरती से वो मर्दो को जाल में फंसा उनका शिकार करती हैं। जब माया को उसका 100वां शिकार उसे मिलता है तो कहानी में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलता है। इसके बाद कहनी में काफी दिलचस्प मोड़ आने वाला होता है, जिसे देखने के लिए आपको 13 जून तक इंतजार करना होगा। फिलहाल इस सीरीज का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसने इस शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles