डब्ल्यूटीसी : रोहित शर्मा बने नंबर-1 ओपनर

खेल

नई दिल्ली ।  वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। वह 8 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल कर के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चल रही है। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस सीरीज के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक खास लिस्ट में दुनिया के सभी ओपनर्स से आगे निकल गए हैं।

वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इस समय वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन के बीच रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। वह वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर डब्ल्यूटीसी में 31 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 48.98 की औसत से 2449 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है। डेविड वॉर्नर ने डब्ल्यूटीसी में बतौर ओपनर 2423 रन बनाए थे।