HDFC बैंक व कार्ड संस्था के तत्वाधान में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

छत्तीसगढ़

मोहला । समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम (परिवर्तन) के अंतर्गत HDFC बैंक व कार्ड संस्था के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन ग्राम मुनगाडीह व डुमरटोला ग्राम के संयुक्त भागीदारी से मां शीतला मंदिर प्रांगण मुनगाडीह में आयोजित किया गया। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर के आदिवासी समुदायों के अधिकारों, संस्कृति, और उनके योगदान को मान्यता देना है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1994 में घोषित किया गया था। ताकि आदिवासी लोगों के अधिकारों की सुरक्षा, उनका संरक्षण और उनके जीवन में सुधार की दिशा में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

कार्यक्रम की शुरुआत में हमारे आदिवासी क्रांतिकारीयो के प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ तिलक वंदन करके किया गया। तत्पश्चात कार्ड संस्था का परिचय, उद्देश्य व परियोजना के लक्ष्य आदि के बारे में कर्यक्रम प्रबंधक दिनेश सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया। साथ ही आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जल, जंगल, जमीन, जानवर व जन का महत्त्व व उनके संरक्षण, रीति-रिवाज, संस्कृति व परम्पराओं पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सांस्कृतिक कला जत्था के द्वारा पारम्परिक गीत व वेशभूषा के साथ बाल कलाकारो व युवा साथियो ने अपनी संस्कृतियों की झलक, नृत्य के द्वारा प्रस्तुति की इसी कड़ी में ग्राम से आये आदिवासी समाज के सदस्य व गांव के वरिष्ठ नागरिक अतिथियों के द्वारा आशीष वचन के साथ सभी कलाकारों का सम्मान कर उन्हें सप्रेम भेट दिया गया। साथ ही अथितियों का कार्ड संस्था के स्टाफ के द्वारा गमझा दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये हुये ग्राम वासियो को स्वल्पाहार वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त ग्रामीण, पदाधिकारियों के सहयोग हेतु धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन पारम्परिक तरीके से बैगा के द्वारा किया गया।