

फुटपाथ पर सो रहा था पांचाल, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध
पूछताछ कर रही पुलिस
इंदौर //
नंदलालपुरा इलाके में शनिवार रात फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नारायण पांचाल (40) निवासी भोपाल के रूप में हुई है, जो वर्षों से इंदौर में रहकर हम्माली कर रहा था।
घटना नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास की है। नारायण एक दुकान के बाहर सोया हुआ था, तभी रात करीब तीन बजे एक बदमाश वहां पहुंचा। उसने नारायण की जेब से पैसे निकालने की कोशिश की। जब नारायण ने विरोध किया तो आरोपी ने इंटरलॉक टाइल्स (पत्थर) से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी हंसराज जैन ने बताया कि पत्थर की चोट से नारायण की मौत हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं, जो साथ में रहते थे। उनमें से कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीएम होने के बाद स्थिति और साफ होगी।