वंदन योजना से महिलाओं को मिलेगा संबल-नवीन

कोरबा छत्तीसगढ़


कोरबा।
राज्य शासन की महती महतारी वंदन योजना के प्रारंभ होने से खासकर महिलाओं में खासा उत्साह है। वर्तमान में इसके लिए फार्म जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन पटेल ने कहा है कि प्रत्येक माह 1000 रूपए का आर्थिक सहयोग महिलाओं को मिलेगा जिससे उन्हें काफी फायदा होगा। खासकर गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी साबित होगा।
छात्र जीवन से भाजपा की राजनीति करते आ रहे कोरबा के नवीन पटेल इन दिनों पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कोरबा व कोरिया जिले में उनकी सक्रियता बढ़ी हुई है। वे जगह-जगह भ्रमण कर पार्टी की नवीन महतारी वंदन योजना को लेकर सक्रिय हैं। क्योंकि शासन में आते ही भाजपा ने चुनावी वायदे को पूरा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए बजट में अनेक प्रावधान शामिल किया गया है। उनको कहना है कि महिलाओं के मध्य इस योजना को लेकर खासा उत्साह है और वे इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी जन-जन को दे रहे हैं। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि नवीन पटेल ने अपनी राजनीति जीवन की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला उपाध्यक्ष के तौर पर प्रारंभ की थी। इसके बाद भाजयुमो में विभिन्न पदों पर रहते हुए भाजपा के महामंत्री के तौर पर पार्टी के हित में अनेक कार्य कर चुके हैं। कुल मिलाकर वे इन दिनों महतारी वंदन योजना का लाभ लेने जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।