महिलाओं ने लिया जल संरक्षण का संकल्प, छात्रों ने निकाली रैली
कोण्डागांव । जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ के तहत कोण्डागांव नगर में मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं नगर के विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों द्वारा नगर में रैली निकालकर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ थीम वाले इस अभियान में जल संरक्षण एवं प्रबंधन में महिलाओं की […]
कोण्डागांव । जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ के तहत कोण्डागांव नगर में मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं नगर के विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों द्वारा नगर में रैली निकालकर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ थीम वाले इस अभियान में जल संरक्षण एवं प्रबंधन में महिलाओं की अहम भूमिका पर बल दिया गया। यह अभियान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय जल मिशन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

जल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम
यह अभियान जल संरक्षण व सतत विकास के प्रति सरकार की अटूट कटिबद्धता को दर्शाता है और इन प्रयासों में नारी शक्ति अग्रणी भूमिका निभा रही है। भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने का लक्ष्य है, जिससे देश की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। इसी के साथ देश में पानी की मांग भी बढ़ेगी जिसे प्रभावी एकीकृत जल प्रबंधन के माध्यम से पूरा किया जाएगा। भारत में पानी की मांग भू-जल एवं वर्षा पर बहुत अधिक निर्भर करती है।
About The Author
Related Posts



