समूह की महिलाएं दीवाल लेखन से मतदाताओं को कर रहीं जागरूक

कांकेर छत्तीसगढ़

उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत सीईओ व स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा है। 

इसी क्रम में कांकेर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गढ़पिछवाड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा रैली निकाली गई। इसके अलावा दीवाल लेखन एवं रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न स्लोगन के माध्यम से निष्पक्ष, निडर एवं स्वतंत्र मतदान का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रमिकों को ‘जागरूक रहेंगे मजदूर-मतदान करेंगे मजदूर’ के नारे के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान दिवस 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।