अवैध रेत से भरी ट्रैक्‍टर ट्राली से कुचलकर हुई थी महिला की मौत, आरोपित को नहीं तलाश पाई पुलिस

मध्यप्रदेश

बड़वानी। एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर अवैध बालू रेत से लैब टेक्नीशियन महिला की मौत के बाद पुलिस का अनुसंधान जारी है। घटना के बाद करीब 36 घंटे बाद तक पुलिस न तो आरोपित चालक को ढूंढ पाई और ना ही घटना के दौरान का ट्रैक्टर ट्राली को ट्रेस कर पाई है। उधर ट्रैक्टर ट्राली से महिला की मौत के बाद रविवार को अवैध रेत परिवहन के वाहन नजर नहीं आए।उल्लेखनीय हैं कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में हुई बड़ी-बड़ी घटनाओं में चंद घंटे में खुलासा करने में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं। बता दें कि एक दिन पूर्व शनिवार सुबह आबकारी आरक्षक अपनी पत्नी लैब टेक्नीशियन को महू जाने के लिए बस स्टाफ छोड़ने जा रहा था।

इस दौरान शहर के रैदास मार्ग पर रेत भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारी और उसके बाद महिला के ऊपर से पहिए चढ़ाकर मौके से ट्रैक्टर व ट्रॉली लेकर भाग निकला। मौके का जो सीसीटीवी सामने आया हैं, उसमें ट्रैक्टर ट्राली में बालू रेत, तगारी, फावड़े व ट्राली पर दो लोग बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को शनिवार दोपहर अभिरक्षा में ले लिया हैं, लेकिन फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से मिलान व अनुसंज्ञान जारी है।

चालक की तलाश व मामले में अनुसंज्ञान जारी

कोतवाली प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह ने बताया कि एक दिन पूर्व महिला की ट्रैक्टर की टक्कर व कुचलने से हुई मौत मामले में अनुसंधान जारी है। मृतिका के पति की सूचना पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं मामले में एक ट्रैक्टर ट्राली अभिरक्षा में कोतवाली में खड़ी करवाई है। हालांकि संबंधित ट्राली की सीसीटीवी से मिलान व जांच उपरांत पुष्टि की जाएगी।